joke for Id - Jokes - PartyStuff

Jokes | चुटकुले

showing 32 [385 - 416] (of 7552)
#7197 | General (सामान्य)
समझ नही आ रहा की ये award वापसी gang और secular कश्मीर मुद्दे पर इतने चुप – चुप क्यों है
.
.
.
इन्हें समझ आ गया है या ये सेना का खोफ है
💂💂💂💂💂💂💂
copy
#7196 | General (सामान्य)
अकबर के पास एक 12 इंच का छोटा सा प्यारा सा नाज़ुक सा घोड़ा था।
बीरबल : – जहाँपनाह ये घोड़ा आपको कहाँ से मिला ?
अकबर : – पास के जंगल में एक फ़कीर बाबा आए हैं उन्होंने दिया ।
उन बाबा से सच्चे दिल से जो मांगों वो देते हैं।
बीरबल : तो फिर मै भी जाऊंगा बाबा के पास ।
अकबर : हाँ जाओ, पर ख्याल रहे बाबा जी बस एक ही मुराद पूरी करते हैं और उनका कान ख़राब है थोड़ा ऊँचा सुनते हैं ।
बीरबल बाबा जी के पास जाकर उनसे एक बोरी हीरा मांगते हैं
लेकिन जब घर आकर बोरी खोलते हैं तो उस बोरी में से जीरा निकलता है।
बीरबल जोर से चिल्लाता है के बाबा से हीरा माँगा जीरा दे दिया
अकबर : मैंने तो तुजसे पहले ही कहा था बाबा ऊँचा सुनते हैं
copy
#7195 | General (सामान्य)
ट्रेन चली तो फ़ौजी एक डिब्बे में चढ़ गया,
टीटी बोला – हैल्लो, तुमको नज़र नहीं आता ये लेडीज डिब्बा है,
फ़ौजी – सॉरी, मुझे लगा आप मर्द हो।😨😧😱😂
copy
#7194 | General (सामान्य)
दोस्त – तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला,
पठान – साले तेरे कहने पर उसे चैन गिफ्ट की थी, इसीलिए निकाला।
दोस्त – चांदी की थी क्या?
पठान – नहीं साइकिल की।😂😂😆😅
copy
#7193 | Husband Wife (पति पत्नी)
ना कजरे की धार ना मोतियों के हार,
ना कोई किया श्रृंगार फ़िर भी कितनी सुंदर हो”।
..
ये गाना किसी कंजूस प्रेमी ने ही लिखा होगा
बीवी के मेकअप के खर्चे को बचाने के लिये।
😂😁😂😭😁😂😭
copy
#7192 | Employee Boss (कर्मचारी बॉस)
पप्पू (अपने बॉस से) – सर, कल से मै सात बजे घर चला जाऊंगा..
बॉस :- क्यों..?
पप्पू :- आपकी नौकरी से घर का गुजर नही चलता, रात को रिक्शा 🚲 चलता हूँ इसलिए…😋
बॉस (भावुक हो कर) – कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मै भी रात को पावभाजी 🍲🍣 का ठेला चलाता हूँ.
😛😛‪#‎भयंकर_मंदी‬😜😝
copy
#7191 | General (सामान्य)
कौवे ने मटके से पूछा “तुम आग में तपा के बनाये जाते हो, फिर भी इतनी गर्मी में अपने अंदर पानी को कैसे ठंडा रख पाते हो?”⚱

मटके ने उत्तर दिया: Vaporization एक endothermic process है! इसके लिये ∆H positive होता है
मेरी outer surface पर small pores होते हैं जिन पर thermodynamics principle के according cooling effect generate होता है !

ये सुनने के बाद कौवे ने तय किया कि वो आज के बाद अपने काम से काम रखेगा!
copy
#7190 | Female (महिला)
एक औरत ने भी हद कर दी…
उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा
जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे
और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए

जिससे ये फायदे होंगे !
1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी ।
2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी ।
3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी ।
4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।

( हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े )

copy
#7189 | Female (महिला)
मैं एक नारी हुँ प्रेम चाहती हूँ और कुछ नही…..

मैं एक नारी हूँ,मैं सब संभाल लेती हूँ
हर मुश्किल से खुद को उबार लेती हूँ

नहीं मिलता वक्त घर गृहस्थी में
फिर भी अपने लिए वक्त निकाल लेती हूँ

टूटी होती हूँ अन्दर से कई बार मैं
पर सबकी खुशी के लिए मुस्कुरा लेती हूँ

गलत ना होके भी ठहराई जाती हूँ गलत
घर की शांति के लिए मैं चुप्पी साध लेती हूँ

सच्चाई के लिए लड़ती हूँ सदा मैं
अपनों को जिताने के लिए हार मान लेती हूँ

व्यस्त हैं सब प्यार का इजहार नहीं करते
पर मैं फिर भी सबके दिल की बात जान लेती हूँ

कहीं नजर ना लग जाये मेरी अपनी ही
इसलिए पति बच्चों की नजर उतार लेती हूँ

उठती नहीं जिम्मेदारियाँ मुझसे कभी कभी
पर फिर भी बिन उफ किये सब संभाल लेती हूँ

बहुत थक जाती हूँ कभी कभी
पति के कंधें पर सर रख थकन उतार लेती हूँ

नहीं सहा जाता जब दर्द,औंर खुशियाँ
तब अपनी भावनाओं को कागज पर उतार लेती हूँ

कभी कभी खाली लगता हैं भीतर कुछ
तब घर के हर कोने में खुद को तलाश लेती हूँ

खुश हूँ मैं कि मैं किसी को कुछ दे सकती हूँ
जीवनसाथी के संग संग चल सपने संवार लेती हूँ

हाँ मैं एक नारी हूँ,मैं सब संभाल लेती हूँ
अपनों की खुशियों के लिए अपना सबकुछ वार देती हूँ।
copy
#7188 | Husband Wife (पति पत्नी)
त्नी चांदनी रात में अपने पति के
साथ लेटी थी

पत्नी – जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है…?

पति – मुझे तुमसे जुडी हर चीज़ अच्छी लगती है डार्लिंग…
पत्नी – जैसे कि बताओ ना…?

पति –
जैसे तुम्हारी छोटी बहन प्रिया…
तुम्हारी मौसी की लड़की शालू…
तुम्हारी मामी की लड़की शीतल।.
तुम्हारी बुआ की लड़की नेहा..
तुम्हारे पडोसी की बेटी ममता…
तुम्हारी सहेली पिंकी…

पति के दोनों घुटनों और जबडे का इलाज चल रहा है
copy
#7187 | General (सामान्य)
औरतें बहुत चालाक होती
जा रही हैं !

कल मैंने अपनी साली से मजाक में कहा ….

“साली तो आधी घर वाली होती है ”

अब कम्बख्त
आधी सैलरी मांग रही है …..

ऐसा कोई करता है क्या ?
copy
#7186 | Job (काम)
जो लोग हमेंशा ऑफिस में ओवर टाइम करते है,
क्या वो सबसे महेनती है???

नहीं,

या तो वो बीवी से तंग है
या वो ऑफिस में किसी के संग है।।।।
copy
#7185 | Wife (पत्नी)
भारत मे किसी भी प्रकार की बिमारी का
एक रामबाण इलाज होता है

.

.

“सो जा तु
थोड़ी देर में अपने आप ठीक हो जाएगा”!
copy
#7184 | Male (आदमी)
एक मास्टरजी के घर मे 7-8 मास्टर मेहमान बनकर आ गए …

मास्टरजी की बीवी बोली, “घर मे चीनी नहीं है, चाय कैसे बनाऊँ?”

मास्टर ने कहा, “चिंता मत करो ‌।तुम सिर्फ चाय बनाकर ले आओ, बाकी सब मैं सम्भाल लूंगा ।”

निर्देशानुसार बीवी चाय बनाकर ले आई । सभी मेहमानों से मास्टरजी बोले,” देखो भई ! जिसके हिस्से में फीकी चाय आएगी, कल हम सब उनके घर मेहमान बनकर खाने के लिए आएंगे । ”

सभी मास्टरों ने खुशी-खुशी चाय पी ली। एक ने तो यहां तक कह डाला, “मेरी चाय में तो इतनी चीनी है कि डर है कहीं मुझे डायबिटीज ना हो जाए ……!!! सीखो कुछ!
copy
#7183 | Kid (बच्चा)
विज्ञापनो की मम्मी कितनी अच्छी होती है.

बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हँस के धोती है.

बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,

तो पहले हम धुलते थे,
बाद में कपड़े!
copy
#7182 | Male (आदमी)
अगर गिलास दूध से भरा हुआ है तो,
आप उसमे और दूध नहीं डाल सकते.

लेकिन आप उसमें शक्कर डाले तो,
शक्कर अपनी जगह बना लेती है …
और अपना होने का अहसास दिलाती है.

उसी प्रकार,
अच्छे लोग हर किसी के दिल में,
अपनी जगह बना लेते हैं ….
copy
#7181 | Male Female (आदमी औरत)
पत्नियाँ चाहे 95 मिनट तक
अपनी मम्मी से बात कर लें

लेकिन अंत मे एक बात ज़रूर बोलती हैं,
“ठीक है मम्मी …. फ़्री होकर बात करती हुँ”

और उनकी माँ सोचती हैं
“पता नहीं बेटी को कितना काम करना पड़ता है,

बेचारी २ मिनट भी चैन से बात नहीं कर पाती
copy
#7180 | Kid (बच्चा)
सत्तर वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद एक बुड्ढा,
प्रत्येक एक वर्ष बीतने पर, अपनी ही पत्नी से शादी करता था…..!

बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाता,
और फिर अगले वर्ष सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता…….!!

पूरे गाँव में ये बात कौतुहल का विषय बन गयी……???

आखिर में जब एक व्यक्ति से नहीं रहा गया तो उसने पूछ ही लिया:—

बुढ़ऊ….ये क्या बात हूंई,
की तुम हर साल ब्याह करते हो….
हर साल फेरे लेते हो……

बुड्ढा बोला :— “बस एक ही शब्द” सुनने की खातिर…….!!!!

“कौन सा शब्द..”?

वहीं जब पंडित जी कहते हैं कि……..

लड़के को बुलाओ

.”बस……कसम से मजा आ जाता है…….!!!
copy
#7179 | Male Female (आदमी औरत)
गाँव के भोले लोग, शहर में एक शादी के रिसेप्शन में गए,

अंदर गये तो इतने सारे सलाद की आइटम देख कर बाहर आ गये,
बाहर आकर एक बोला…

अभी तो सब्जी भी नहीं बनी है…!!! कटी धरी है !!
copy
#7178 | Female (महिला)
लड़का: तुम्हारा नाम क्या है

लडकी: SILENT LADY

लड़का: ये कैसा नाम है

लड़की(शर्माते हुये):
हिंदी में… “शाँती बाई”!!
copy
#7177 | General (सामान्य)
लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास
“मैं हिंदी सुनकर ही ये तय करूंगी,
कि तुम मेरी बहु बनने लायक हो या नहीं🙎🏼

तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है??
लड़की: नेत्र नेत्र चाय

सास: क्या मतलब? 😟

लड़की: आई आई टी…!! 😁

सास कोमा में है ……!!
copy
#7176 | Male Female (आदमी औरत)
दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे,

पहला :~ भाई ये 14 February को क्या है ?

दूसरा :~ तेरे पास बीबी है या गर्लफ्रेंड ?

पहला :~ बीबी है !

दूसरा :~ तो फिर महा शिवरात्रि है …….
copy
#7175 | Husband Wife (पति पत्नी)
बीवी का ख़ौफ़ 😀
———–

गाँव मैं रात को भजन का प्रोग्राम था,

शर्मा जी की बहुत इच्छा थी जाने की पर पत्नी ने मना कर दिया,

“तुम रात को बहुत देर से आओगे, मैं कब तक जागूँगी?”,

ग्यारह बजे वापस आने का बोल के शर्मा जी चले गये,

भजन संध्या मैं ऐसे डूब गये के समय का ध्यान ना रहा,

घड़ी मैं एक बजे का समय देख शर्मा जी की हालत ख़राब हो गयी,

चप्पल हाथ मैं लिए दौड़ने लगे और हर हर महादेव बोलने लगे,

भजन संध्या मैं अलौकिक माहौल था तो शिवजी भी वहीं थे,

वो शर्मा जी की सहायता के लिये आये, “बोल भक्त क्या परेशानी है?”

शर्मा जी- आप मेरे साथ मेरे घर तक चलो, मैं दरवाज़ा खटखटाऊँ तो आप आगे आके सम्भाल लेना, मेरी बीवी आज मुझे छोड़ेगी नही।

शिवजी- वत्स तेरी पत्नी तुझे क्यों मारेगी?

शर्मा जी- प्रभु मैं बीवी को ग्यारह बजे आने का कह के आया था,

शिवजी- तो अभी कितने बजे है?,

शर्मा जी- प्रभु डेढ़ बजे है,

डेढ़ सुनते ही शिवजी भी भागने लगे,

शर्मा जी – प्रभु क्या हुआ?,

शिवजी दौड़ते दौड़ते बोले, “मैं ख़ुद साढ़े बारह बजे का बोल के आया था”!!!!

पत्नी मतलब पत्नी..
चाहे किसी की भी हो.!!


महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!

copy
#7174 | Husband Wife (पति पत्नी)
बीवी पति से:
तुम ठीक से रहोगे तो बीजेपी के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी..!

ज्यादा समझदारी दिखाई तो
फिर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से…!

उसके बाद भी अकड़ोगे तो फिर…..
‘आप’ का चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है…ध्यान रहे…
copy
#7173 | Male (आदमी)
सरदार- स्टेशन जाने का कितना लोगे??

रिक्शावाला- 50

सरदार- 20 ले लो..

रिक्शावाला- 20 में कौन ले के जाएगा??

.

सरदार- तुम पीछे बैठो हम लेके जाएगा!!! 😀
copy
#7172 | Student Teacher (छात्र अध्यापक)
अंग्रेजी बोलने का भूत जब दिमाग पर
चढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का माहौल बन जाता है..

टीचर – कल तुम कोचिंग नहीं आये कहाँ थे.?

स्टुडेंट – वो कल हमारे यहां मंदिर में
ब्युटीफुल ट्रेजडी था ना, इसलिए नहीं आ पाया।

टीचर – ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब ?

स्टुडेंट – मतलब सुन्दर काण्ड था।

टीचर अभी भी सदमें है…
copy
#7171 | Kid (बच्चा)
कमाल के दिन थे वो भी…

मैडम मुर्गा हमे बनाती थी

और

Exam में अंडे खुद देती थी!!!
copy
#7170 | Male (आदमी)
हमारे देश में केवल एक आदमी ऐसा है..

जो..

Change के लिये अकेला लड़ रहा है..

वो है..

बस कंडक्टर!! 😀

copy
#7169 | Profession (व्यवसाय)
कल, भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर ने कहा, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए दो से तीन क्वार्टर तक लग जाएगा।

इसलिए मैंने कल रात 2 क्वार्टर खरीदे आखिरकार, मेरा भी कुछ कर्तव्य है देश के प्रति

सुबह उठा; कुछ भी नहीं बदला था!

आज 3 क्वार्टर के साथ फिर प्रयास करूंगा
copy
#7168 | Profession (व्यवसाय)
पहले एक ने रैड लाइट जंप की,
पीछे से 5 और ने की।

पुलिस ने पहले को छोड़कर सभी का चालान काटा।

बाकियों ने पूछा: “इसे क्यों छोड दिया?”

इंस्पेक्ट
यह हमारा ही आदमी है ये वापस जाएगा
रैड लाइट जंप करेगा और तुम जैसे 4-5 को फिर फंसवाएगा।
हमें भी टार्गेट पूरे करने होते हैं।। 😀
copy
#7167 | School (स्कूल)
सरकार कहती है 1 लड़की ने पढ़ाई कर ली
तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…

पर……

लडकी के पढते समय कालेज़ के 40 लडके फेल हो जाते हैं उसका क्या? 😉

copy
#7166 | Navratri (नवरात्रि)
मेरी रूह का परिंदा फड़फड़ाये,
लेकिन सकून का जजीरा मिल न पाए

प्रश्न: इस कविता में, कवि कहाँ है और क्या कर रहा है?

उत्तर: इस कविता में कवि wine shop के बाहर खड़ा है और उसका नवरात्रि का व्रत है़.🤣🤣

।। हैपी नवरात्रि
copy