Karwachauth Topic Jokes - PartyStuff

Jokes for Topic: Karwachauth

showing 19 [1 - 19] (of 19)
1
#6886 | Karwachauth (करवाचौथ)
पत्नी :- मेरी ये समझ में नहीं आता की कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे रहे हो। पति :- मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए। पत्नी :- मुझे बेवक़ूफ़ समझ रखा है क्या ? सच सच बताओ वह कौन है जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है 😀😜😛
copy
#6358 | Karwachauth (करवाचौथ)
Santa waitin at bus stop 1 gentelman came there by 2wheler n askea 'u want lift' Santa:'No thanks my house is in ground floor'

copy
#3268 | Karwachauth (करवाचौथ)
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं

जो विष पीते हैं उन्हें महादेव कहते हैं

और जो विष पीकर भी
अमृत सा मुंह बनाये

उसे पतिदेव कहते हैं

हैप्पी करवाचौथ
copy
#2093 | Karwachauth (करवाचौथ)
करवा चौथ पर विशेष ऑफर

करवा चौथ का व्रत रखने वाली
सभी महिलाओ को गोल-गप्पे बिलकुल मुफ्त !

शर्ते लागू:
ऑफर केवल चन्द्रमा के निकलने से पहले तक
copy
#1572 | Karwachauth (करवाचौथ)
कुछ लोगो की उम्र तो ईतनी ज्यादा होती है की

मानो उनकी पत्नी ने करवाचौथ का व्रत नही बल्कि अनशन रखा हो

अब MDH वाले ताऊ को ही देख लो!! 😀

copy
#539 | Karwachauth (करवाचौथ)
महिलाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की .......करवा चौथ पर
.
.
.
.
गिफ्ट बड़ा हो तो आटा छन्नी ओर छोटा हो तो चाय छन्नी से पती को देंखे 😝😝😝
copy
#538 | Karwachauth (करवाचौथ)
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव...
और
जो विष पीते हैं उन्हें 'महादेव' कहते है...
लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे
'पतिदेव' कहते हैं...
copy
#537 | Karwachauth (करवाचौथ)
डरना नही 👍

आज आपकी पुरानी गाडी डेंटिग -पेंटिंग हो के आपके सामने पेश होने वाली है 🎯😜😜😜😜😜😜

करवा चौथ स्पेशल.
copy
#536 | Karwachauth (करवाचौथ)
एक बीवी के करवा चौथ व्रत से जब उम्र लम्बी हो सकती है तो क्यूँ न सभी मर्द एक से जादा बीवियां रखें ..
उम्र लम्बी...
और लम्बी...
और लम्बी...😁😜😳😷😂
copy
#535 | Karwachauth (करवाचौथ)
Every husband is a farmer by default.

His survival solely depends on 'agree'culture...
And 'agree'culture increases GDP (Gross Domestic Peace)
copy
#534 | Karwachauth (करवाचौथ)
Congratulation..
To All Husbands..
For Renewal Of Their Annual Life Insurance

करवाचौथ की बधाई
copy
#533 | Karwachauth (करवाचौथ)
पिछले साल की बात है मित्रों...

एक पति करवाचौथ की शाम को पत्नी से

(गलती से हड़बड़ में बोल गया) -

जल्दी पूजा करो ......
दो,तीन जगह और जाना है । 😍😂
copy
#404 | Karwachauth (करवाचौथ)
बेटा- जल्दी नाश्ता लगाओ।
माँ- नहीं बेटा , आज कसे खा सकता है तू?
बेटा आज तेरा व्रत है ना।

बेटा- क्यूँ? क्या हुआ?

माँ- केवलचौथ तो तुझे याद रहा।
जो कुछ साल से तेरी बीवी तेरे लिए रख रही है।होई नहीं याद, जो तेरे बचपन से मैं तेरे लिए रख रही हुँ।।।
चुपचाप व्रत रख मेरे साथ भी।
copy
#395 | Karwachauth (करवाचौथ)
चाँद भी गज़ब कमाल का है!!🌛
कुछ दिन पहले दिखा तो लाखो बकरे हलाल हो गए...

और aaj दिखेगा तो लाखो बकरों को एक साल की और जिंदगी दे जायेगा।
copy
#394 | Karwachauth (करवाचौथ)
तुम बहुत सुन्दर और बहुत पतली भी लग रही हो ..
I Love You Darling.. '

👆👆👆👆👆👆
ऊपर लिखे मंत्र का घर में आज करवाचौथ के दिन तीन-चार बार जाप करने से शांति रहती है और बोले जाने वाले इस झूठ का पाप भी नहीं लगता

ओम शांति शांति.........

😜😝😘
copy
#386 | Karwachauth (करवाचौथ)
करवा चौथ के नशे में डूबे
सारे पतियों को ये ज्ञात हो कि

बेशक साल में एक दिन उनकी पूजा
'भाजपा' के चुनाव चिन्ह से हो,

लेकिन बाकी
364 दिन तो 'कांग्रेस' और 'आप'
के चुनाव चिन्ह से होनी है....!!!
copy
#385 | Karwachauth (करवाचौथ)
लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू एक बार नाराज़ हो गया ।
कहने लगा माता आज से मै आपकी सवारी नहीं रहूँगा ।
दुनिया आपकी पूजा करती है लेकिन मेरी नही ।
तब लक्ष्मी जी ने उल्लू को मनाते हुए कहा की तुम फ़िक्र मत करो ।
मुझसे पहले अब से तुम्हारी पूजा हुआ करेगी ।
.
.
.
.
.
.
बस उसी दिन से
लक्ष्मी पूजा के ठीक 11 दिन पहले दुनिया भर के उल्लू पूजे जाने लगे ।
.
.
.
.
.
आप और हम इस त्यौहार को.
.
.
करवा चौथ के नाम से जानते हैं ।
copy
#384 | Karwachauth (करवाचौथ)
करवा चौथ के लिए धयान रहे :

1.जब पत्नी का उपवास हो उसे विश्वास दिलाएं कि आप उसके
साथ हैं और आप भी भूखे रsहने का नाटक करें, चाहे भले ही होटल
में नाश्ता कर आएं।
2. घर में कुछ खाएं-पीएं न ताकि पत्नी को भी इस बात
का पूरा यकीन हो कि वाकई आप उसके साथ हैं...
3. इस दिन शेविंग न बनाएं, ताकि आपके चेहरे पर उपवास
की फीलिंग झलके और हेवी नाश्ते की डकार पर कंट्रोल करें
नहीं तो पोल खुल जाएगी...
4. जब पत्नी भूखी हो तो आप हंसे न, हंसी आ
ही रही हो तो किसी गुप्त स्थान पर जाकर हंस आएं और पत्नी के
सामने गंभीर हो जाएं...
5. संभव हो तो इस दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर पत्नी के साथ घर
पर ही हरिनाम संकीर्तन करें...🙏
6.मोबाइल में ज्यादा उंगली न करें वॉट्सऐप और फेसबुक
का त्याग भी इसदिन कर दें....
7. घर में फलाहारी पकवान लाकर रखें ताकि बीवी को अहसास
होता रहे कि आपको उसके व्रत खोलने की चिंता है...
8.आवाज पर संयम रखें बच्चों से धीमे और करहाते हुए बोलें
ताकि भूखी पत्नी को लगे कि आप वाकई भूखे हैं। इसदिन चटख
रंगों के कपड़े न पहने और सादा पहनावा रखें।
9. सावधान, इस दिन पत्नी आपसे जिद करेगी कि आप भूखे न रहें
कुछ खा लें लेकिन आप उसके झांसे में मत आना दरअसल
वो आपका इम्तहान ले रही होती है।
10. इसदिन टीवी पर कोई कॉमेडी शो भी न देखें क्योंकि उसे
देखकर आप हंसे तो फिर समझो फंसे।

बस पत्नी के उपवास के दिन इन टिप्स को अपना डाला तो फिर लाइफ होगी झींगालाला!

सभी शादीशुदा भाइयो के लिए जनहित में जरी....😇😇😇😇😇
copy
#319 | Karwachauth (करवाचौथ)
30th October is Karwa Chauth and 31st is Halloween...
It will be like Dulhan Bani Dayan!
copy
1