Marriage Topic Jokes - PartyStuff

Jokes for Topic: Marriage

showing 27 [97 - 123] (of 123)
#786 | Marriage (शादी)
Girlfriend Boyfriend se bolti hai..

Girlfriend : Saadi Ki bad mai Tumhar sare dukh bat lungi..

Boyfriend : Par mujhe to koi koi dukh hi nahin hai…

Girlfriend : Mai saadi ke bad ki bat kar rahi hu.
copy
#780 | Marriage (शादी)
Girlfriend ki shadi me uska X boyfriend bhi aaya tha.

Ladki ka baap(X boyfriend se): Beta tum koun ho.

X boyfriend: Ji mai samifinal me bahar ho gaya tha,

Final dekhne aaya hu.
copy
#778 | Marriage (शादी)
Santa apni biwi ke sath shoping mall gya..

Usse ek ladki ne hello bola..

Patni : Kaun thi ye aurat..

Santa : Bhagwan ke liye chup ho ja..

ab yehi sawal wo bhi puchegi…
copy
#777 | Marriage (शादी)
Santa (Dost se) : Maine apni girlfriend se wada kiya tha ki..

mai uske liye koi bhi taklif sah sakta hu….

yaha tak ki mai narak ka rasata bhi tay kar sakta hu..

Dost : To tune wada pura kiya…

Santa : Han maine usse shadi kar li…
copy
#769 | Marriage (शादी)
Santa banta se bolta hai :

Suna hai teri shadi tay ho gai hai

wo bhi ek bahut choti height wali ladki se

Banta : Han yar mushibat jitni choti hai utna thik
copy
#745 | Marriage (शादी)
🎈 ब्रेकिंग न्यूज़ 🎈
दुल्हन ने 'शराब पिए हुए दूल्हे' की बारात लौटाई
.
.
इसको देखकर कई शादी-शुदा सोच रहे हैं
'काश हम भी उस दिन पीकर गए होते'
😔😥😂😂😂
copy
#708 | Marriage (शादी)
महिला ---

जल की तरह स्वच्छ , निर्मल , शीतल होती है ।
और जल की ही तरह संवेदनशील होती है ।
.
.
.

पुरुष ---

मिट्टी की तरह ठोस और स्थिति के अनुसार ढल जाने वाला होता है । मिट्टी की तरह वक्त की मार सहता है ।

.
.
.
और
जब दोनों की शादी होती है ।

तो
.
.
सब कीचड़ हो जाता है ।
copy
#706 | Marriage (शादी)
दुनिया के दो ऐसे प्राणी बताओ जिन्हें ठण्ड नहीं लगती....

1. पेंगुइन

और दूसरा







2. शादी में आई औरते... 😂😂😂
copy
#700 | Marriage (शादी)
Q: 'Arranged Marriages में तलाक कम क्यों होते हैं?'

Ans: 'जो अपनी मर्जी से शादी तक ना कर पाए वो तलाक क्या खाक लेंगे?'😛😜😜😜
copy
#692 | Marriage (शादी)
New Relationship status for married men invented....

dhobi ka kutta

Na ex- ka..
Na next ka..
copy
#662 | Marriage (शादी)
ब्रिटिश सरकार ने मोदी जी से निवेदन
किया है की बैंड बाजे वालो की ड्रेस
पर प्रतिबन्ध लगाये 😀
copy
#614 | Marriage (शादी)
मौलवी: 'किसी को इस शादी से
ऐतराज़
है ??
.
.
एक आवाज़ आई 'हां मुझे है'
.
मौलवी - यार तुम चुप रहो,
तुम दूल्हे हो,
तुम्हे तो जिंदगी भर ऐतराज़ रहेगा....😂😂😂😂
copy
#608 | Marriage (शादी)
हम लड़के जब तक करियर बना कर अपने पैरो पर खड़े होते हे ,

तब तक हमारी क्लास की लड़कियों के बच्चे अपने पैरो पर चलने लगते हे ....😂😜😁😂
copy
#594 | Marriage (शादी)
सत्तर वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद एक बुड्ढा,
प्रत्येक एक वर्ष बीतने पर, अपनी ही पत्नी से शादी करता था.....!

बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाता,
और फिर अगले वर्ष सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता.......!!

पूरे गाँव में ये बात कौतुहल का विषय बन गयी......???

आखिर में जब एक व्यक्ति से नहीं रहा गया तो उसने पूछ ही लिया:---

बुढ़ऊ....ये क्या बात हूंई,
की तुम हर साल ब्याह करते हो....
हर साल फेरे लेते हो......

बुड्ढा बोला :--- 'बस एक ही शब्द' सुनने की खातिर.......!!!!

'कौन सा शब्द..'?

वहीं जब पंडित जी कहते हैं कि........

लड़के को बुलाओ

.'बस......कसम से मजा आ जाता है.......😆😆😆
copy
#560 | Marriage (शादी)
शादी के बहुत दिनों बाद दो दोस्तों की मुलाकात हुई। दोनों बहुत खुश हुए और एक दूसरे के वैवाहिक जीवन का हाल पूछने लगे।

पहला: 'सुनाओ! कैसे गुजर रहा है वैवाहिक जीवन?

दूसरे का जवाब:
'सब खैरियत है आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह हम दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं।
प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती है और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ।
मेरी पत्नी बहुत सफाई पसंद है बस इसी वजह से घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।'

फिर उसने पहले से पूछा: आप सुनाओ दोस्त आपकी जिंदगी कैसे गुजर रही है?

पहले का जवाब:
'मेरे भाई जलील तो में भी इतना ही हो रहा हूं लेकिन हमको यूं मीठे शब्दों में बताना नहीं आता!'
😂😂😂
copy
#512 | Marriage (शादी)
हंसना मना है…

आत्म हत्याएें दो तरह की होती हैं—

पहली ( तेज और आसान )
गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ|

दूसरी ( धीमी और दर्दनाक )
गले में वरमाला डालो और जिन्दगी भर लटके रहो |
copy
#481 | Marriage (शादी)
Rose Day
Propose Day
Chocolate Day
Teddy Day
Promise Day
Kiss Day
Hug Day
VALENTINES DAY

ये सब शादी के पहले के चोंचले है
copy
#428 | Marriage (शादी)
Why Hindu Law does not permit Second Marriage...???

Answer:
Indian Constitution-Article 20(2)-says,'No man can be punished twice for same offence'
copy
#399 | Marriage (शादी)
रोज-रोज पत्नी की झिक-झिक से परेशाननंदू अपना सामान बांधते हुएपत्नी से बोला, ‘अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूंगा।’घर छोड़कर नंदू रेलवे स्टेशन गया।वह ट्रेन में चढ़ने लगा तभी आकाशवाणी हुई,--‘इसमें मत चढ ,ये पटरी से उतर जाएगी।’नंदू एयरपोर्ट गया। वह प्लेन में चढ़ने लगा कि आवाज आई,---‘इसमें मत चढ़ यह क्रैश हो जाएगा।’नंदू ने बस में जाने का सोचा। बस में चढ़ने से पहले फिर आवाजआई,--‘इसमें मत चढ़, यह खाई में गिर जाएगी।नंदू गुस्से से बोला, ‘कौन है यार?’आवाज आई, ‘मैं भगवान हूं!’नंदू रोते हुए बोला,-- ‘प्रभु जब मैं घोड़ी पर चढ़ रहा थातब आपका गला बैठ गया था क्या?’
copy
#390 | Marriage (शादी)
कुछ खुबसूरत पंक्तियाँ...

: ये शादी नहीं आसान ,
बस इतना समझ लीजिए ;

हरी मिर्च की टॉफी है ,
और चूस कर खानी है |
copy
#389 | Marriage (शादी)
1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना

2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना

3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना

4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना

5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना

6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना

7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना

8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना

9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना

10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना

11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना

12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना

13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना

14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना

15. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना

16. शादी = बिना अपराध की सजा

17. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दुसरो के दुःख से खुश होना

18. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती..
copy
#381 | Marriage (शादी)
Get married .. You will start loving your office as well ... 😜😜😜
copy
#341 | Marriage (शादी)
MARRIAGE:
It's an agreement
Wherein
A man loses his bachelors degree
And a woman gains her masters
copy
#291 | Marriage (शादी)
निराश नहीं हुआ हूँ जिन्दगी में,
मुझे अभी बहुत से काम है.

आँखे आज भी खोजती है,
उस कमीने को .....
जिसने कहा था के....
शादी के बाद बहुत आराम है...!!!!😄👍
copy
#242 | Marriage (शादी)
Foreigner- which is the most famous adventure sport in India?


Indian- Arranged Marriage
copy
#207 | Marriage (शादी)
Difference between arrange Marriage and Love Marriage
'Arrange marriage is,'while you are walking, unfortunately a snake bites you.'
But 'Love marriage is going near the snake & saying,
'kabaddi.. kabaddi.. kabaddi..'😜
copy
#190 | Marriage (शादी)
एक auto wale की शादी हो रही थी।
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके
पास बैठी तो वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक
और बैठ सकती है। 😆😆😂😝
.
फिर क्या था मण्डप मे ही दे चप्पल दे चप्पल😝😝😝
copy