joke for Id - Jokes - PartyStuff

Jokes | चुटकुले

showing 32 [5537 - 5568] (of 7552)
#2044 | Profession (व्यवसाय)
Luv aur Kush एक गाँव से गुजर रहे थे, बीच में एक कुँवा (Well) आया.. Luv उसमे गिर गया! बताओ क्यों?

उत्तर: क्यूंकि, Luv is blind!
copy
#2043 | Profession (व्यवसाय)
चलो अब बताओ… Jackie Chan की बहु का नाम क्या है?

उत्तर:- D’Cold again…
क्यूंकि सांस भी कभी बहु थी…
copy
#2042 | Profession (व्यवसाय)
Jackie Chan की सास का नाम क्या है?..

उत्तर:- D’Cold
— चैन (Chain) की सांस – D’cold
copy
#2041 | Profession (व्यवसाय)
Kalidas का एक भाई जूते बनता था उसका नाम क्या था?

उत्तर:- Adidas?
copy
#2040 | Profession (व्यवसाय)
वोह क्या है जो दिल में हैं, मन में है पर धड़कन में नहीं?

उत्तर:- अरे आमिर खान !!!!!!!
copy
#2039 | Marriage (शादी)
भारत में अगर सड़क पर बारात चल रही हो
और सामने से बस या कार आ जाये तो..

बारात में से 15 लोग तुरंत…

ट्रैफिक पुलिस के हवलदार
की भूमिका में आ जाते हैं.. 😀 😉
copy
#2038 | Shopping (खरीदारी)
संता अंडरवियर लेने दुकान पर गया।

दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया।

पैसे सुनकर संता बोला:
यार रोज पहनने वाला दिखाओ,
पार्टीवियर नहीं चाहिए
copy
#2037 | General (सामान्य)
डॉक्टर (रोगी से)- बहुत कमजोरी है।
फल खाया करो छिलके सहित।

एक घंटे बाद..

रोगी- डॉक्टर साहब! मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है।

डॉक्टर- क्या खाया था?

रोगी- नारियल छिलके सहित।
copy
#2036 | General (सामान्य)
बॉस ने एक चुलबुली, निहायत ही खूबसूरत सेक्रेटरी को काम पर रखा..

लेकिन 10 दिन बाद ही 27वें माले से कूद
कर बॉस ने आत्महत्या कर ली!!

इंस्पेक्टर :-कमरे में उस वक़्त कौन मौज़ूद था ?
सेक्रेटरी:- जी,… मैं थी!

इंस्पेक्टर :- आख़िर हुआ क्या? उसने ख़ुदकुशी क्यूँ की?

सेक्रेटरी:- वह बहुत अच्छे इंसान थे,
एक दिन उन्होंने मुझे 2 लाख रुपये का ड्रेस उपहार में दिया ..

फिर एक दिन उन्होंने मुझे 15 लाख की कीमत वाला हीरों
का हार खरीद कर दिया .

परसों ही वह मेरे लिए 5 लाख की हीरे की अंगूठी ले कर
आए थे.. यह रही मेरी उंगली में..

इंस्पेक्टर :- फिर?
सेक्रेटरी:- आज उन्होनें मुझे शादी के लिए प्रपोज किया..

इंस्पेक्टर :- तो?

सेक्रेटरी:- तभी मेरे पापा का फोन आया, मैंने कहा :-
आप यहाँ होते तो देखते मेरे बॅस मुझे कितना प्यार करते हैं,
आप तो हमेशा बस यही कहते हो,
पप्पू बेटा लड़की बनकर मत घूमा कर।

.

.

शिक्षा :- Market में पैसा लगाने से पहले Product की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
copy
#2035 | General (सामान्य)
स्माईल प्लीज

एक स्माईल :- दो अजनबी के लिए
विवाह के बन्धन में बाध सकती

एक स्माईल : – छोटे बच्चे की
एक माँ की ममता को जगाती

एक स्माईल : – एक माँ की
बच्चे की ज़िद पूरी करती

एक स्माईल : – पत्नी की
पती के दिनभर की थकान मिटाती

एक स्माईल : – पती की
घरसंसार को सुखी बनाती

एक स्माईल : – शिक्षक की
विद्यार्थी का जीवन सवारती

एक स्माईल : – डॉक्टर की
मरीज़ की बीमारी दूर करती

एक स्माईल : – दुकानदार की
ग्राहक के विष्वास को बढ़ाती

एक स्माईल : – माँ पिता की
आयुष्यमान का आशीर्वाद देती

चलो एक स्माइल दे..
संसार के सही आनंद के लिए…..
copy
#2034 | Female (महिला)
नई नवेली बहु से..

सास:
देखना पकोड़ी एक एक कर ही तलना वरना क़ोई कच्ची कोई पक्की रह जायेगी ।
और भिन्डी एक एक कर धोना और फिर टॉवेल से पोंछ कर एक एक कर काटना ।
और धनिया की एक एक पत्ती तोड़ कर धोना ।
बहु दो चार दिन परेशां रही फिर पांचवे दिन
मांजी आप ये सब्जी देखो तब तक मैं नहाकर आती हूँ।

चार घंटे तक बाथरूम से जब बहु नहीं निकली तो..

सास: तुझे नहाने में कितना वक़्त लग रहा ?

बहु: मांजी आपके बताये अनुसार सर में एक एक बाल शेम्पु कर रही हूँ अभी तीन घंटे और लगेंगे तब तक खाना आप ही देख लो!

नहले पे देहला 😀
copy
#2033 | Smart (होशियार)
एक दूरदराज के गाँव में एक राजनेता का भाषण था।

करीब 25 मील के सड़क प्रवास के पश्चात जब वो सभा स्थल पर पहुँचे तो देखा कि
वहाँ सिर्फ एक किसान उन्हें सुनने के लिए बैठा हुआ था।

उस अकेले को देख नेताजी निराश भाव से बोले:
भाई, तुम तो एक ही हो।
समझ नहीं आता, अब मैं भाषण दूँ या नहीं ?

किसान बोला:
साहब, मेरे घर पर 20 बैल हैं।
मैं उन्हें चारा डालने जाऊँ और वहाँ एक ही बैल हो तो
बाकी 19 बैल नहीं होने के कारण क्या उस एक बैल को उपवास करा दिया जाए?

किसान का बढ़िया जवाब सुन नेताजी खुश हो गए
और फिर मंच पर जाकर उस एक किसान को 2 घंटे तक भाषण दिया।

भाषण ख़त्म होने पर नेताजी बोले:
भाई, तुम्हारी बैलों की उपमा (उदहारण) मुझे बहुत पसंद आई।
तुम्हें मेरा भाषण कैसा लगा?

किसान ने जवाब दिया:
साहब, 19 बैलों की गैरहाजिरी में 20 बैलों का चारा एक ही बैल को नहीं डालना चाहिए,
इतनी अक्ल मुझमे है। लेकिन आप में नहीं है।

नेता जी बेहोश 😀 😉
copy
#2032 | Advertisement (विज्ञापन)
एक REXONA नाम की लडकी थी
वह HAMAM गाव की रहने वाली थी.

जिसके parents का नाम RIN और
CINTHOL था.

एक DOVE नाम का लड़के
से LOVE हो गया

DOVE जो REXONA को बहोत
प्यार करता था और

REXONA भी DOVE को अपना
LIFEBOY बनाना चाहती थी.

दोनोँ का प्यार PEARS की
तरह बिलकुल साफ था.

1 दिन दोनों की शादी MOTI महल,
BREEZE गार्डन मेँ होती है.

शादी मेँ
DETTOL ,
MEDIMIX,
LUX, FAA ,
NIRMA ,
VIVEL,
B B
आदि रिश्तेदार भीआते हैँ.

शादी के बाद उनके जुडवाँ बच्चे होते हैँ …
JHONSON & JHONSON.

हँसो मत …
ये एक तरीका आपको बताने था

की Market मेँ बहुत types
के साबुन मिलते हैँ…

नहा भी लिया करो…
ठंड सबको लगती है !
copy
#2031 | Wife (पत्नी)
पत्नी घर की रानी है
करती अपनी मनमानी है
काम बताओ तो चिड जाएगी
शॉपिंग कराओ तो खिल जायेगी!!
copy
#2030 | Smart (होशियार)
रिपोर्टर: सर आप दिल्ली में बढ़ रहे rape की घटनाओ को कैसे रोकोगे?

केजरी सर जी:
कुछ नहीं जी बस एक दिन पुरुष बाहर निकलेगे और दुसरे दिन सिर्फ महिलाये!

What an Idea sir ji 😉
copy
#2029 | Wife (पत्नी)
१३ साल लग गए
ये साबित करने में
कि सलमान ने
दारू पी थी की नहीं……

बीवियाँ तो
फ़ोन पर ही समझ जाती हैं
कि पैग मार लिया है…. 😉
copy
#2028 | General (सामान्य)
दो महिलाओं की मुलाकात स्वर्ग में हुई…

पहली: कहो बहिन, तुम्हारी मौत कैसे हुई?

दूसरी: ज्यादा ठण्ड लगने के कारण. और तुम्हारी?

पहली: हाई ब्लड प्रेशर के कारण.
बात दरअसल यह हुई कि मुझे अपने पति पर शक था. एक दिन मुझे पता चला कि वो घर में किसी दूसरी औरत के साथ हैं.
मैं फ़ौरन घर पहुंची तो देखा कि मेरे पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं…

दूसरी: फिर क्या हुआ?

पहली: खबर पक्की थी इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने उस औरत को घर के कोने कोने में, तहखाने में, पर्दों के पीछे, गार्डेन
में यहाँ तक कि अलमारी और संदूक तक में तलाश किया पर वह नहीं मिली.
मुझे इतनी टेंशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया और मेरी मौत हो गई…

दूसरी: काश !!! तुमने फ्रिज खोलकर देख लिया होता तो आज हम दोनों जिन्दा होते…

😀 😛
copy
#2027 | General (सामान्य)
जब भी मै जीवन से निराश और हताश हुआ और जब भी हारा तब “एक नारी” ने मुझे संभाला …

|| मेरी महिला मित्र ||

जब मुझे सहयोग,साथी और प्रेम की आवश्यकता हुई तब “एक नारी” हमेशा मेरे साथ थी…..

|| मेरी पत्नी ||
copy
#2026 | General (सामान्य)
जब मैं स्कूल गया “एक नारी” ने मुझे पढ़ने और सिखने में मदद की……

|| मेरी शिक्षिका ||
copy
#2025 | General (सामान्य)
बचपन में जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया “एक नारी” वहां मेरा ध्यान रखने और मेरे साथ खेलने के लिए मौजूद थी…..

|| मेरी बहन ||
copy
#2024 | General (सामान्य)
बेहतरीन शब्द…..

“जब मैंने जन्म लिया,वहां “एक नारी” थी जिसने मुझे थाम लिया……

|| मेरी माँ ||
copy
#2023 | Husband Wife (पति पत्नी)
बादाम खाने से अक्ल आती है.

धोके खाने से भी अक्ल आती है,….

तो सोचो बादाम धो के खाने से कितनी अक्ल आती होगी? 😀 😛
copy
#2022 | Language (भाषा)
वो कहती है लड़ने से प्यार बढ़ता है..
.
.

फिर क्या…..

मेल्या 4-5 डुक्का.

.

बैहोश होगी दारीकी 😀 😉
copy
#2021 | Male Female (आदमी औरत)
नारद मुनि ने सभी औरतों से कहा-

अगर आपके पति आपको एक प्यारा रोमांटिक मैसेज भेजते हैं तो बहुत अच्छी बात है…..

मगर ये बात भी सोचने की है कि उनको ये प्यारा रोमांटिक मैसेज किसने भेजा…..???

अच्छा बहनों अब मेरा काम पूरा हुआ, अब मैं चलता हूँ…..

नारायण….. नारायण….. 😀
copy
#2020 | Job (काम)
गुरू जी नमस्ते!
पहचाना..?? मैँ आपका शिष्य कल्लू बोल रहा हूँ।

अरे ! कल्लू कैसे हो तुम ?? आज इतने सालो बाद…
मेरी याद कैसे आ गई ?? …
और मेरा फोन नम्बर कैसे मिल गया??

गुरूजी ! फोन नम्बर ढ़ुंढ़ना कौन सा मुश्किल था ?
जब प्यासे को प्यास लगती है तो जलस्रोत ढ़ुंढ़ ही लेता है। …
दरअसल गुरू जी हमने एक नया रोजगार शुरू किया है। …
और आपने बचपन मेँ कहा था की जब
भी कोई काम शुरू करना हमसे उदघाटन जरूर कराना।
तो हम अपने काम का उदघाटन आपसे ही कराना चाहते है।

अतिसुन्दर ! वत्स। बताओ कहाँ आना है उदघाटनके लिये हमेँ ?
गुरूजी ! आप पुराने खंडहर के पास चार लाख रूपया लेके आ जाईये। ..
आपका ‘छोटूवा’ हमरे कब्जे मेँ है।
आज से ही ‘अपरहण’ का धंधा चालू किया तो सोचा की ‘उदघाटन’ आपके शुभ हाथो से ही हो। 😀 😉
copy
#2019 | Wife (पत्नी)
आदर्श भारतीय नारी
————–

पत्नी : खाने में क्या बनाऊँ ?
पति :: कुछ भी बना लो — वैसे क्या बनाओगी ?
पत्नी : जो आप कहो ।
पति :: दाल चावल बना लो ।
पत्नी : सुबह तो खाए थे ।
पति :: रोटी सब्ज़ी बना लो ।
पत्नी : बच्चे नहीं खाएँगे ।
पति :: छोले पूरी बना लो ।
पत्नी : मुझे फ्राइड चीज़ों से हैवी हो जाता है ।
पति :: अंडा भुर्जी बना लो ।
पत्नी : आज मंगलवार है ।
पति :: पराँठे ?
पत्नी : रात को ?
पति :: होटल से मंगवा लेते हैं ।
पत्नी : रोज़ रोज़ बाहर का खाना नहीं खाया जाता ।
पति :: कढ़ी चावल ?
पत्नी : दही नहीं है
पति :: इडली साम्भर ?
पत्नी : टाइम लगेगा पहले बताना था न !
पति :: एक काम करो मैगी बना लो ।
पत्नी : उससे पेट नहीं भरता ।
पति :: पास्ता बना लो ।
पत्नी : उससे लूज़ मोशन नहीं हो जायेंगे ?
पति :: भिन्डी फ्राई और रोटी बना लो
पत्नी : यार भिन्डी को काटने में तो बहुत टाइम लगता है ।
पति :: फ्रूट सलाद ही खा लेते है ।
पत्नी : रात को भूख लगेगी ।
पति :: बेक्ड वेजिटेबल बना लो ।
पत्नी : उफ़ माइक्रोवेव को भी अभी ही ख़राब होना था ।
पति :: खिचड़ी ही बना दो ।
पत्नी : कूकर धुला हुआ नहीं है ।
पति :: फिर क्या बनाओगी ?
पत्नी : जो आप कहें !!
copy
#2018 | Flirt (फ़्लर्ट)
कुछ कुँवारे लड़को का ग्रुप तीर्थ यात्रा पर गया ।

गाइड ने कहा:
कल सबेरे जल्दी नहाकर दर्शन को चलेंगे,
और याद रहे, यह तीर्थ यात्रा धाम है,
इसलिये रास्ते मे आजु-बाजु के पानी के कुंड मे औरते वस्त्रहीन होकर डुबकी लगा रही दिखाइ देगी…..!
उसे नजरअंदाज करना और “हरिओम” बोलते हुए आगे बढते रहना…..!

दुसरे दिन जब वो चले, तब थोडा ही चले थे,
कि एक बोला,
“हरि ओम”

बाकी सारे एक साथ बोले…
किधर है…?
किधर है…? 😉 😛
copy
#2017 | Wife (पत्नी)
पत्नी ICU में थी। पति का रो-रोकर बुरा हाल था।

डॉक्टर बोला:
‘हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, पर वह कुछ बोल ही नहीं रही है।
शायद कोमा में है। अब तो सब कुछ भगवान के हाथ में है।’

पति बोल उठा:
‘सिर्फ 40 की ही तो है अभी…’

तभी एक चमत्कार दिखा ।
ECG और धड़कन बड़ने लगी,
पत्नी की उंगली हीली, होंठ हिले
और आवाज आई “36 की। 😀 😛
copy
#2016 | Job (काम)
पप्पू की नौकरी चली गई…

पप्पू रोज बॉस के घर के बाहर potti कर आता…

बॉस:- ये क्या हरकत है..??

पप्पू:-
ये बताना चाहता हूं कि..
भूखा नहीं मर रहा हूं…!! 😀
copy
#2015 | Marriage (शादी)
आज Olx पे ये एड देख के आँखें भर आयीं…

For Sale:

शादी का शेरवानी सूट.!!

न्यू कन्डीशन.!!

सिर्फ एक बार पहना हुआ…
वो भी गलती से !!
copy
#2014 | Social (सामाजिक)
NDIA में लोग भले ही
हेलमेट ना पहने..
पर
फ़ोन कवर और स्क्रीन गार्ड ज़रूर लगाएंगे,
चाहे सर फुट जाये!
पर मोबाइल को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए! 😀

copy
#2013 | Kid (बच्चा)
पानी बचाने के लिए केजरीवाल का नया क्रांतिकारी कदम,

नहाने के अलग-अलग दिन निर्धारित:-

पुरुष:- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

स्त्री:- मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार

बच्चे:- केवल रविवार

बच्चो में ख़ुशी की लहर…
धन्यवाद केजू चच्चा!!
copy