joke for Id - Jokes - PartyStuff

Jokes | चुटकुले

showing 32 [5793 - 5824] (of 7552)
#1788 | Profession (व्यवसाय)
यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा

– नगरपालिका
copy
#1787 | Profession (व्यवसाय)
तुम मुझे खून दो…
मैं तुम्हे ३ बजे तक रिपोर्ट दूंगा.. ‘

– गुप्ता पैथोलॉजी
copy
#1786 | Kid (बच्चा)
“अगर बसंती की मौसी, ठाकुर को राखी बांधे तो बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?.

अपना-अपना काम करो कोई रिश्ता नहीं बनता; क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे.”
copy
#1785 | Profession (व्यवसाय)
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,

उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए….

– महादेव मिस्त्री
copy
#1784 | Profession (व्यवसाय)
अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना…

रोड का काम चल रहा हे ।।।

– भंवरलाल ठेकेदार
copy
#1783 | Profession (व्यवसाय)
अगर आपने अपनी शट॔ का पहला बटन गलत लगाया है तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत ही लगेंगे
– घनश्याम टेलर

जरूरी नही है हर बात म. गांधी या शेक्सपीयर ने कही हो ।।।
copy
#1782 | Marriage (शादी)
जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।

वाह! वाह!
वाह! वाह!

और जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।
copy
#1781 | Haryanvi (हरियाणवी)
जाट…… दिल्ली चला गया
रेलवे स्टेशन पै अखबार वाले से बोला:-
एक अखबार देना…

अखबार वाला-हिन्दी या अंग्रेजी का?

जाट ….. भाई कोईसा दे दे
मने तो रोटी लपेटनी है|
copy
#1780 | Haryanvi (हरियाणवी)
टीचर: तुम्हें पता है हमारे पूर्वज बन्दर थे?

जाट: थारे होंगे, महारे तो चौधरी थे।
copy
#1779 | Maid (कामवाली बाई)
जिंदगी में यदि कोई आपसे ये पूछे
“क्या खोया और क्या पाया है?”

तो पुरे विश्वास के साथ कहना कि

जो गाजर के हलुवे में डालते है वो खोया है
और जो खटिया मे नीचे चार डंडे खडे है वो पाया है

हमेशा भावुक होने की जरूरत नहीं!!
copy
#1778 | Maid (कामवाली बाई)
1. DOG सड़क पे उल्टा पड़ा था तो लोग
उसकी पूजा करने
लगे….क्योँ??
.
.
क्योकि DOG उल्टा GOD होता हैँ…

2.
मरे हुए व्यक्ति के मुँह मेँ
क्या डालना चाहिए??
.
.
बिड़ला सीमेन्ट…. क्योकि इस
सीमेन्ट मेँ जान है…

3.
13 का घनमूल क्या है??
.
.
सुरूर,क्योकि 13…13…13…=
सुरूर…

4.
जो लड़की कभी नही हँसती उसे
क्या कहेगेँ??
.
.
“हसी-ना”

5.
जिसका दिल टूट जाता उसका GK कमजोर
होता है??
.
.
क्योकि, जब दिल ही टूट
गया तो GK क्या करेगा….

6.
अगर 2 पीपल के पेड़
को रस्सी से
बाँध दिया जाये तो उस
रस्सी को क्या कहेगेँ??
.
.
नोकिया – कनेक्टिगं पीपल…
copy
#1777 | Marriage (शादी)
सन 1970 में :- दूल्हा सोचता था __
दहेज़ में रेडियो मिल जाए।

सन 1980 में :- दहेज़ में साईकिल मिल जाये।

सन 1990 में :- दहेज़ में बाईक मिल जाए।

सन 2000 में :- दहेज़ में कार मिल जाए।

सन 2015 में :- बस बिना बॉय फ्रेंड वाली दुल्हन
मिल जाए।

और कुछ भी नहीं चाहिए।।
copy
#1776 | Profession (व्यवसाय)
पुलिस और पत्नी में 12 समानताएं :-

1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।

2. इनसे बनाकर रखना, मजबूरी है।

3. इनका मूड पता ही नहीं चलता, कब बिगड़ जाए।

4. अगर वे प्यार से बात करें तो अलर्ट हो जाएं।

5. दोनों ही खतरनाक धमकी देते हैं।

6. इनसे बहस में जीतना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।

7. ये पिछला हिसाब याद रखते हैं।

8. अपने राज कभी नहीं खोलते।

9. इनको जबर्दस्ती तारीफ चाहिए।

10. सुन भले ही आपकी लें पर करेंगे अपने मन की ही।

11. दोनों ही रौब से काम लेते हैं।

12. इनकी नजर हमेशा आपकी जेब पर रहती है।

सूचना जनहित में जारी! —
copy
#1775 | Profession (व्यवसाय)
पाकिस्तान में गणित का सवाल.

हसन के पास 2 टिफीन है. एक वो महमूद को और दूसरा अल्ताफ को देता है.

धमाके का क्षेत्रफल और मृतकों की संख्या बताए?
copy
#1774 | Female (महिला)
शहर की लड़की की शादी गाँव मे हो गई।

लड़की की सासु माँ ने उसे भैस को घास डालने को बोला।

भैस के मुँह मे झाग देख कर लड़की वापस आ गई।

सासु माँ बोली: क्या हुआ बहू?

लड़की बोली:
भैस अभी कोलगेट कर रही है, माँ जी।।
copy
#1773 | Marwadi (मारवाड़ी)
एक आदमी महा कंजूस था।

उसने एक शीशी में घी भर कर उसका मुँह बंद किया हुआ था।
जब वह और उसके बेटे खाना खाते तब शीशी को रोटी से रगड़ कर खाना खा लेते थे।

एक बार महा कंजूस किसी काम से बाहर चला गया।

लौटने पर उसने बेटों से पूछा: खाना खा लिया था।
बेटे बोले: हाँ।

महा कंजूस: पर शीशी तो मैं अलमारी में बंद करके गया था।
बेटे बोले: हमने अलमारी के हैंडल से रोटियाँ रगड़ कर खा लीं।

महा कंजूस नाराज हो कर बोला:
नालायकों, क्या तुम लोग एक दिन बिना घी के खाना नहीं खा सकते थेे।

बेटे बेहोश! 😀 😛
copy
#1772 | General (सामान्य)
एक cute छोटी बच्ची अपने पापा से नाराज़
होकर घर के बाहर सिढियोँ पर बैठी थी ।

मम्मी- क्या हुआ मेरे बच्चा को…???

Cute बच्ची- आपके पति से मेली बनती नही है।
मुझे मेला पति चाहिए .
copy
#1771 | General (सामान्य)
स्वीट इन्सल्ट -‘-
.
एक छोटी बच्ची ने दरवाजा खोला
और बाहर अपनी भैया की गर्ल फ्रेंड
को देख कर बोली
.
.
आप रोज मेरे भैया से मिलने आती हो,
आपका खुद का भैया नही है क्या ?
copy
#1770 | General (सामान्य)
एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे।
फिर समय आया लोग प्यार में अँधे हो जाते थे।

अब तो समय वो है जब प्यार में लोग…
तोतले हो जाते हैं।

‘अले मेला बाबू… गुच्छा हो गया’
copy
#1769 | Profession (व्यवसाय)
एक बार फौजी घर छुटटी आया ।

उसने घर आकर एक भैस खरीद ली।
फौजी जब भी भैस को खोलता तो हर बार फौजी के हाथ से छूटकर भाग जाती ।
एक दिन फोजी ने भैस को बहुत मारा ।

फौजी की पत्नी बोली इतना मत मारो नही तो यह दूध नही देगी ।

फौजी बोला – साला मुझे दूध नही चाहिऐ… Discipline चाहिऐ – Discipline.!!
copy
#1768 | General (सामान्य)
गिटार सीखा था,यारो
उसको पटाने के लिए,

आज ऑफर आया है,
उसकी शादी में बजाने के लिये!
copy
#1767 | Profession (व्यवसाय)
शहर के सबसे बड़े बैंक में एक बार एक बुढ़िया आई ।
उसने मैनेजर से कहा :- “मुझे इस बैंक में कुछ रुपये जमा करने हैं”

मैनेजर ने पूछा :- कितने हैं ?

वृद्धा बोली :- होंगे कोई दस लाख ।

मैनेजर बोला :- वाह क्या बात है, आपके पास तो काफ़ी पैसा है, आप करती क्या हैं ?

वृद्धा बोली :- कुछ खास नहीं, बस शर्तें लगाती हूँ ।

मैनेजर बोला :- शर्त लगा-लगा कर आपने इतना सारा पैसा कमाया है ? कमाल है…

वृद्धा बोली :- कमाल कुछ नहीं है, बेटा, मैं अभी एक लाख रुपये की शर्त लगा सकती हूँ कि तुमने अपने सिर पर विग लगा रखा है ।

मैनेजर हँसते हुए बोला :- नहीं माताजी, मैं तो अभी जवान हूँ और विग नहीं लगाता ।

तो शर्त क्यों नहीं लगाते ? वृद्धा बोली ।

मैनेजर ने सोचा यह पागल बुढ़िया खामख्वाह ही एक लाख रुपये गँवाने पर तुली है, तो क्यों न मैं इसका फ़ायदा उठाऊँ… मुझे तो मालूम ही है कि मैं विग नहीं लगाता ।

मैनेजर एक लाख की शर्त लगाने को तैयार हो गया ।

वृद्धा बोली :- चूँकि मामला एक लाख रुपये का है, इसलिये मैं कल सुबह ठीक दस बजे अपने वकील के साथ आऊँगी और उसी के सामने शर्त का फ़ैसला होगा ।

मैनेजर ने कहा :- ठीक है, बात पक्की…

मैनेजर को रात भर नींद नहीं आई.. वह एक लाख रुपये और बुढ़िया के बारे में सोचता रहा ।

अगली सुबह ठीक दस बजे वह बुढ़िया अपने वकील के साथ मैनेजर के केबिन में पहुँची और कहा :- क्या आप तैयार हैं ?

मैनेजर ने कहा :- बिलकुल, क्यों नहीं ?

वृद्धा बोली :- लेकिन चूँकि वकील साहब भी यहाँ मौजूद हैं और बात एक लाख की है, अतः मैं तसल्ली करना चाहती हूँ कि सचमुच आप विग नहीं लगाते, इसलिये मैं अपने हाथों से आपके बाल नोचकर देखूँगी ।

मैनेजर ने पल भर सोचा और हाँ कर दी, आखिर मामला एक लाख का था ।
वृद्धा मैनेजर के नजदीक आई और धीर-धीरे आराम से मैनेजर के बाल नोचने लगी । उसी वक्त अचानक पता नहीं क्या हुआ, वकील साहब अपना माथा दीवार पर ठोंकने लगे ।

मैनेजर ने कहा :- अरे.. अरे.. वकील साहब को क्या हुआ ?

वृद्धा बोली :- कुछ नहीं, इन्हें सदमा लगा है, मैंने इनसे पाँच लाख रुपये की शर्त लगाई थी कि आज सुबह दस बजे मैं शहर के सबसे बड़े बैंक के मैनेजर के बाल नोचकर दिखा दूँगी ।
copy
#1766 | Male Female (आदमी औरत)
आज 8 बजे कुतों की रेस है।
मुझे वहाँ जाना है।

Wife: आप भी ना….
हद करते हो।
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है ।।
copy
#1765 | Male (आदमी)
मास्टर:
दो में से दो गए कितने बचे ?

सरदार:
समझ में नहीं आया
मास्टर जी

मास्टर:
बेटा समझो तुम्हारे पास
दो रोटी हे,
तुमने वो दो रोटी खा ली बताओ तुम्हारे पास क्या बचा

सरदार: सब्जी
copy
#1764 | Haryanvi (हरियाणवी)
गांव की एक औरत ने तेजी से आ रही बस को हाथ दिखाकर रोका

ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारा और पूछा:
कहां जाना है

औरत बोली:
जाना कहीं नहीं है….
बच्चा रो रहा है जरा पों-पों बजा दो…!!
copy
#1763 | Haryanvi (हरियाणवी)
हरियाणवी छोरा : बापू एक खुशखबरी सै

बापू : के?

छोरा : तूने कही थी के पास
होग्या तो गाडी दुवाऊँगा

बापू : हाँ

छोरा : रुपिये बचगे तेरे..
copy
#1762 | Student Teacher (छात्र अध्यापक)
अध्यापक: किसी ऐसी जगह का नाम बतायो जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?

छात्र: परीक्षा कक्ष!

अध्यापक: बेहोश!
copy
#1761 | Life (जिंदगी)
नाराज़ ना होना कभी यह सोचकर की काम मेरा और नाम किसी और का हो रहा है ।

यहा सदियों से जलते तो “घी और रुइ” है,
पर लोग कहते है की “दीया” जल रहा है ….
copy
#1760 | Television (टेलीविजन)
सवाल- बेबस लाचार होना किसे कहते है?

जवाब- आस्था चैनल चल रहा हो और रिमोट खो जाय!!
copy
#1759 | Husband Wife (पति पत्नी)
पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
“ऐसे क्या देख रहे हो जी?”
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।
copy
#1758 | Profession (व्यवसाय)
तुम अपने आप को कितना भी बडा
आशिक समझ लो

लेकिन

सबसे दर्द भरे गानों का कलेक्शन
ट्रेक्टर और ट्रक चलाने वालों के पास ही मिलता है
copy
#1757 | Drink (शराब)
लडकियाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहती फिरतीं हैँ।
शाँपिँग करके आ रही हूँ ।।

लडके 1000 की दारु पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं।।

“सादा जीवन,उच्च विचार” 😀
copy